सैदापुर हत्याकांड में पिहानी पुलिस को मिली सफलता
                                                            prakash prabhaw news
हरदोई
सैदापुर हत्याकांड में पिहानी पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
दो अभियुक्तों को मंगलवार की सुबह पुलिस टीम किया गिरफ्तार
पुलिस ने सैदापुर में हुए किसान के दिनदहाड़े हत्या कांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पहले तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। कोतवाल प्रकाश शुक्ला, योगेंद्र सिंह, राजेश दुबे, कृष्ण मूर्ति, पवन सिरोही, कपिल बंसला ,महेंद्र मिश्रा, के के तिवारी व राजेश यादव आदि की टीम ने दत्यौनापुर के पास से दोनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया ।
लाक डाउन की वजह से यह लोग भागने में असफल रहे और आसपास के गन्ने के खेतों व जंगल में छिपे रहे। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया शेष तीन लोगों की शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments