संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव
                                                            prakash prabhaw news
नगराम, लखनऊ
Report - Sunil Mani
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव
पुलिस को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार
नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर बिजलका गांव में गांव के बाहर युवती का शव मिला। युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर बिजलका गांव में गांव के बाहर एक युवती का शव लोगों को मिला। लोगों ने बताया कि युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
जैसे जैसे यह मामला आग की तरह फैलता गया। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी नगराम थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर को हुई वो फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। वहाँ पहुंच कर उन्होंने देखा कि युवती का शव जल चुका था।
युवती के पिता के बयान के अनुसार युवती कई दिनों से बीमार थी और उसने बिमारी से तंग आकर ही आत्महत्या कर ली। फिलहाल खबर लिखे जाने तक नगराम पुलिस नगराम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments