संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी
मोहनलालगंज ।
मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव में रविवार की देर रात किसान के खेत में जाने के बाद उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी,सोमवार की सुबह खेत से लौटे किसान ने पत्नी का शव घर के बरामदे में लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी सतीश कुमार ने बताया रविवार की रात पत्नी सरोज(33वर्ष) के साथ खाना खाने के बाद धान की फसल की रखवाली के लिये खेतो में सोने के लिये चला गया,पत्नी सरोज बच्चो के साथ घर में सो गयी,सोमवार की सुबह वो वापस लौटा ओर काफी देर तक आवाज देने के बाद पत्नी के दरवाजा ना खोलने पर छत के रास्ते अन्दर जाकर देखा तो बरामदें की छत में लगे लोहे के कुड़े में साड़ी के फंदे के सहारे पत्नी सरोज का शव लटक रहा था,जिसके बाद वो चिखाने चिल्लाने लगा तो मौके पर ग्रामीणो की भीड़ लग गयी,सूचना के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने शव का नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा है।
Comments