शराब के नशे में धुत दबंग भाईयों ने सेल्समैन की पिटाई कर छीने 30हजार रूपये

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
शराब के नशे में धुत दबंग भाईयों ने सेल्समैन की पिटाई कर छीने 30हजार रूपये
रिपोर्ट शेर खान
लखनऊ मोहनलालगंज के बैरीसालपुर गांव में अग्रेंजी शराब की दुकान के सेल्समैन की पिटाई कर दबंग भाईयों ने छीने 30हजार रूपये,एक आरोपी गिरफ्तार)
(सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सेल्समैन के भाईयो को आरोपियो ने तमंचे की बट से पीटा)
मोहनलालगंज। कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में बीते बुद्ववार की देर रात मनबढ दबंग भाईयों ने अग्रेंजी शराब की दुकान कर बाइक से घर जा रहे सेल्समैन को जबरन रोककर बुरी तरह पिटाई कर बिक्री के तीस हजार रूपये छिनकर भाग निकले।इस बीच सूचना के बाद मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे सेल्समैन के भाईयों की तमंचे की बट से बुरी तरह पिटाई कर दी।शराब के नशे में धुत दबंग भाई करीब बीस मिनट तक सड़क पर ताडंव करते रहे।पीड़ित सेल्समैन के भाईयों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा।पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों पर लूट,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।
निगोहां के कांटा करौदी गांव निवासी विनीत जायसवाल ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के बैरीसालपुर गांव में स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान में सेल्समैन है प्रतिदिन की तरह बुद्ववार की रात 10:15मिनट पर दुकान बंद कर शराब की ब्रिकी का 30हजार रूपये जेब में रखकर घर जा रहा था,जैसे ही बैरीसालपुर गांव के पास पहुंचा ही था शराब के नशे में धुत दबंग आशीष प्रताप सिहं उर्फ बिन्नू ने जबरन उसे रोक लिया ओर गाली-गालौज करते हुये बाइक की चाभी निकाल ली,इस दौरान उसने अपने भाईयों अकुंर सिहं व सीनू सिहं के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर जेब मे पड़े 30हजार रूपये छिन लिये।सूचना के बाद भाई सुजीत व लवकुश ने मौके पर पहुंचकर दबंगो की करतूत का विरोध किया तो तंमचे की बट से दोनो की पिटाई कर दी।पीड़ित का आरोप है दबंग करीब 20मिनट तक सड़क पर ताडंव करते रहे।
सूचना के काफी देर बाद पुलिस को मौके पर आता देख दो आरोपी मौके से भाग निकले,जब कि एक आरोपी आशीष प्रताप सिहं को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गयी। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर तीनो आरोपियों के विरूद्व लूट,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर फरार दो आरोपियं की तलाश के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया है।
सैल्समैन के साथ लूट का आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
क्षेत्रीय लोगो की माने आशीष प्रताप सिहं व उसके भाईयों की दबंग ई का ये आलम है कोई चाह कर भी आवाज नही उठा पाता,आरोपी अपने भाईयों के साथ जिससे चाहता था मारपीट करता था,आरोपी ने अपने साथियों संग 2014 में बछरावा थाना क्षेत्र के एक गांव मे बड़ी घटना को अजांम दिया था जिसके बाद आरोपी आशीष प्रताप सिहं व उसके साथियों पर डकैती,आगजनी समेत संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।आरोपी की मनबढई का ये आलम है उसने कुछ साल पहले निगोहां पुलिस के एक सिपाही से मारपीट भी की थी,लेकिन आरोपी के रसूख के चलते मामले में मुकदमा नही दर्ज हुआ था।
पुलिसिया सरंक्षण के चलते बढी आरोपी की दबंगई
क्षेत्रीय लोगो की माने तो आरोपी आशीष प्रताप सिहं का मोहनलालगंज कोतवाली से लेकर कनकहा चौकी तक रसूख चलता है उसका कनकहा चौकी में काफी उठना बैठना था ओर पुलिस उसे अपना कमाऊ पूत मानती थी,जिसके चलते उसके विरूद्व आने वाली शिकायते चौकी पर निपटा दी जाती थी,पुलिसिया सरंक्षण के चलते आरोपी की दबंगई बढती चली गयी ओर आरोपी ने बुद्ववार को सरेराह भाईयो संग ताडंव कर सेल्समैन की पिटाई कर बिक्री के पैसे लूट लिये।
लूट की घटना को झुठलाने में जुटी रही पुलिस
पीड़ित सेल्समैन विनीत ने बताया दबंग आशीष प्रताप सिहं व उसके भाईयों द्वारा मारपीट समेत पैसे छिनने की घटना की लिखित शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की तो वो पैसे छिनने की घटना को झूठलाने में जुटी रही ओर मारपीट की बात कहती रही,लेकिन जब उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तब जाकर पुलिस ने आरोपी व उसके भाईयों के विरूद्व लूट व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
Comments