संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर गंभीर रूप से घायल मिले प्रेमी युगल, चाकू वरामद,

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर गंभीर रूप से घायल मिले प्रेमी युगल, चाकू वरामद,
प्रेमी की हालत गंभीर ट्रामा रेफर,
आशियाना थाना क्षेत्र की घटना,
आलमबाग।
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम सड़क पर धारदार हथियार से घायल प्रेमी युगल जोड़े को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कंट्रोल नंबर की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने जोड़े को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया है वहीं युवती का भर्ती कर इलाज चल रहा है। मौके से पुलिस को दो पिट्ठू बैग व चाकू बरामद हुआ है।
आशियाना कोतवाली एडिशनल इंस्पेक्टर आनंद कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे एक युवक व एक युवती के गले पर धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पुलिस को मिला है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख ट्रामा रेफर कर दिया है।
जोड़े की पहचान 27 वर्षीय विजयलक्ष्मी पुत्री छत्री प्रसाद मूल निवासी विहार जनपद उन्नाव के रूप में हुआ है युवती तीन वर्षों से बरीगंवा में किराए पर रह कर फिनिक्स मॉल में एक शोरूम में नौकरी करती है। युवक की पहचान गौरव सिंह पुत्र विनोद सिंह ग्राम पटहेरवा जनपद खीरी के रूप में हुआ है।
मौके से पुलिस को प्रेमी जोड़े के पास से दो पिट्ठू बैग व एक चाकू वरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया में प्रतीत हो रहा है कि किसी विवाद के कारण युवक ने चाकू से युवती के गले पर हमला कर अपनी जान देने का प्रयास किया है।
Comments