घर में अकेली किशोरी के मामा के सामने युवक ने की रेप की कोशिश
                                                            Prakash Prabhaw News
घर में अकेली किशोरी के मामा के सामने युवक ने की रेप की कोशिश
पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना
पिपरी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी मामा ने अपने भांजी के रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने सामने एक युवक से किशोरी की आबरू लुटवाने की कोशिश की है। आबरू लूटने में असफल होने पर किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । मौत के खौफ से सहमी पीड़िता गुमसुम सी होकर रोजा का नामाज अदा कर रही थी तो उसके आखों से आंसू से छिपी बातें छलकने लगे। मंगलवार को बड़ी बहन से सारी दास्तान बयां की । तो परिजनों के होश उड़ गए उसके बाद मां के साथ थाने जाकर इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है । हला की पुलिस ने भी मामले में अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।
पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति सब्जी का ठेला लगा कर अपनी तीन पुत्रियों व पत्नी का भरण-पोषण करता है। बीते बुधवार शाम करीब पांच बजे वह सब्जी का ठेला लेकर गांव में सब्जियां बेचने चला गया। उनकी पत्नी व बड़ी बेटी दवा लेने अस्पताल चले गए। घर पर उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री अपनी तेरह वर्षीय छोटी बहन के साथ थी । इस बीच पड़ोसी गांव में रहने वाली रिश्ते में सगा मामा एक युवक के साथ पहुंचा और घर के सभी सदस्यों के गैर मौजूदगी के बारे में पूछने के बाद छोटी लड़की को रुपये देकर तंबाकू लाने के लिए भेज दिया । फिर युवक को घर के अंदर भेज कर दरवाजे पर बैठ गया। युवक कमरे में किशोरी के साथ जबरदस्ती करने लगा। किशोरी चीखते हुए मामा के पास पहुंची जब मामा ने भी युवक का ही सहयोग किया तो वह घर से बाहर भागी । किशोरी की छोटी बहन व गांव के लोगों आता देख युवक किशोरी का गला दबा कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
रिपोट- राहुल यादव पिपरी
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments