रानीपुर आर टू मोरंग खनन खण्ड में खनिज अधिकारी ने की कार्यवाही
                                                            रानीपुर आर टू मोरंग खनन खण्ड में खनिज अधिकारी ने की कार्यवाही
दो पोकलैंड व दो ट्रक किये सीज
10.06.2020
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर टू मोरंग खनन खण्ड में खनन माफियाओं द्वारा लम्बे अर्से से दिन रात दर्जनों पोकलैंड मसीने लगा एन जी टी के मानकों को दरकिनार कर यमुना नदी की कोख को उजाड़ते हुए ना सिर्फ मोरंग का अवैध खनन किया जा रहा था। बल्कि खनन खण्डों से ही मोरंग का ओवर लोड परिवहन भी धड़ल्ले से किया जा रहा था।
मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन को लेकर कई बार क्षेत्रीय ग्रामीणों ने हंगामा भी किया था। लेकिन मोरंग माफियाओं से सांठगांठ के चलते हर बार क्षेत्रीय पुलिस व जिम्मेदार प्रशासनिक मामले में हस्तक्षेप कर ग्रामीणों को खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही का लालीपाप देकर शान्त करवा देते थे। ऐसा नहीं है कि उपरोक्त खनन खण्ड में हो रहे मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन की जानकारी जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों व विभागीय अधिकारियों को नहीं थी। उन्हें सब कुछ मालूम था। लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन को रोकने के लिए बजाय कोई प्रभावी कदम उठाए जाने के खनन माफियाओं से अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर उन्हें अवैध खनन व मोरंग के ओवर लोड परिवहन की खुली छूट प्रदान किये रहे।
जिसकी खबरें अनगिनत बार प्रमुख टीवी चैनलों व समाचार पत्रों की सुर्खियां भी बनीं।
उक्त मोरंग खनन खण्ड में बदस्तूर जारी मोरंग के अवैध खनन व ओवर लोडिंग की टी वी चैनलों व अखबारों में प्रसारित प्रकाशित हो रही खबरों के
कारण शासनिक जवाबदेही व कार्यवाही की फजीहत से बचने के लिये बुधवार लगभग शाम चार बजे जिला खनन अधिकारी मिथिलेश पाण्डेय ने अपनी संयुक्त टीम के साथ उपरोक्त मोरंग खनन खण्ड में आकस्मिक छापेमारी करते हुए दो पोकलैंड मशीनों समेत दो ओवर लोड मोरंग लदे ट्रक सीज कर दिये।
हलांकि भले ही खनन अधिकारी ने उपरोक्त खनन खण्ड में आकस्मिक छापेमारी कर कार्यवाही करते हुए अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली हो।
किन्तु क्षेत्रीय लोगों की माने तो धाता क्षेत्र के दो और खनन खण्ड रानीपुर आर थ्री व सलेमपुर में भी खनन खण्ड आवंटन के तुरंत बाद से ही खनन माफियाओं द्वारा एन जी टी के मानकों के विपरीत दर्जनों पोकलैंड मशीने लगा यमुना नदी की कोख उजाड़ बड़े पैमाने पर मोरंग का अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन जारी किये हुए हैं।
जिनके बावत भी जिम्मेदार प्रशासनिकों समेत खनन विभाग को भी पूरी जानकारी है। किन्तु किसी भी जिम्मेदार विभागीय अथवा प्रशासनिक अधिकारी ने आज तक उपरोक्त दोनो खनन खण्ड संचालकों के खिलाफ कानूनी शिकंजा नहीं कंसा।
जबकी ग्रामीणों की माने तो लॉक डाउन के पहले रानीपुर आर थ्री खनन खण्ड संचालक द्वारा क्षेत्रीय किसानों के खेतों से बगैर उनकी फसल का मुआवजा दिये मोरंग के ओवर लोड परिवहन को लेकर करारा विरोध प्रदर्शन किये जाने के अलावा किसानों ने माफिया द्वारा उनके खेतों से जबरन मोरंग के ओवर लोड के परिवहन की तहसील समेत जिला प्रशासनिक जिम्मेदारों से शिकायत भी की थी।
जिस पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने खनिज अधिकारी व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ उपरोक्त मोरंग खनन खण्ड में आकस्मिक छापेमारी करते हुए जल धारा के बीच से पोकलैंड मशीनों द्वारा मोरंग का अवैध खनन व खण्ड से ही बड़े पैमाने पर किये जा रहे मोरंग के ओवर लोड परिवहन को भी रँगे हाँथ पकड़ा था।
किन्तु इन सबके बावजूद भी जिम्मेदारों ने बजाय खण्ड संचालक के खिलाफ कोई कानूनी शिकंजा कंसने के माफिया से सांठगांठ कर खनन ग्रामीणों की शिकायत एवं अपनी आँखों देखी को भी झुठलाते हुए खनन ठेकेदार को क्लीन चिट देकर मामले को रफा दफा कर दिया।
जिसकी मुख्य वजह खनन ठेकेदार द्वारा जिम्मेदारों को मिलने वाला अतिरिक्त लाभ व खनन ठेकेदार को सत्ताशीनों का संरक्षण प्राप्त होना है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments