रिंग रोड, खुर्रम नगर चौराहे से जगरानी हॉस्पिटल के बीच यात्रियों से हुई लूट

ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट :ताहिर लारी
रिंग रोड, खुर्रम नगर चौराहे से जगरानी हॉस्पिटल के बीच यात्रियों से हुई लूट।
यात्री पॉलिटेक्निक चौराहे से एक टैम्पो में बैठे थे।
लुटेरा *खुर्रम नगर चौराहे से यात्रियों के साथ बैठकर किया लूट।*
एक युवती का मोबाइल व एक युवक का बैग ले उड़ा लुटेरा।
मौके पर स्थानीय लोगो की मदद लुटेरा को पकड़ा गया।
लेकिन भीड़ को देख लुटेरे के साथियों ने अपने लुटेरे साथी को छुड़ा कर भाग निकले।
घटना थाना-विकास नगर, लखनऊ।
*युवती का मोबाइल नंबर-6307661679*
Comments