रिटायर्ड PCS का बेटा दे रहा था सोशल वेबसाइडों पर रेडियो सिटी लखनऊ में तैनात रेडियो जॉकी व स्टाफ को जान से मारने की धमकी
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुफियान
लखनऊ।
रिटायर्ड PCS का बेटा दे रहा था सोशल वेबसाइडों पर रेडियो सिटी लखनऊ में तैनात रेडियो जॉकी व स्टाफ को जान से मारने की धमकी
महिला कर्मचारियों को कर रहा था अश्लील बातें पोस्ट, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देशन पर साइबर क्राइम सेल ने एक्शन लेते हुए इंदिरानगर निवासी अनुराग यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, दिल्ली एवं नोएडा में RJ की नौकरी से निकाले जाने के बाद कुंठित होकर कर वह दिल्ली, नोएडा, पटना, मुंबई व लखनऊ समेत अन्य जगहों पर रेडियो सिटी के कर्मचारियों को मानसिक परेशान करने के किये करता था अश्लील बातें व देता था धमकी, साइबर क्राइम सेल की टीम में शामिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सबइंस्पेक्टर सुरेश गिरी, कांस्टेबल फिरोज बदर, अखिलेश कुमार सिंह, शरीफ खां, नीरज कुमार व सुनील कुमार को ACP साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन रॉय के नेतृत्व में मिली सफलता।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments