ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से रोकने, नाराज किशोर ने निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली

ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से रोकने, नाराज किशोर ने निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

नोएडा,

रिपोर्ट, विक्रम पांडे

ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से रोकने, नाराज किशोर ने निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली


-अवसाद के कारण दो लोगो ने भी आत्महत्या की 


नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 में एक 15 वर्षीय एक किशोर ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। किशोर के माता-पिता उसके फोन में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने से रोकने, और पढाई करने के लिए दबाव बना रहे थे और उसका मोबाइल फोन ले लिया था।

जिसके बाद वह नाराज हो कर घर से निकल गया था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। आज उसका शव निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद हुआ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन और और स्कूल बंद होने और ऑनलाइन क्लास के चलते मोबाइल फोन बच्चो कि नज़दीकियाँ बढ़ी है तो दोस्तो के साथ दूरियाँ। फोन से दूरी होने पर बच्चो में अवसाद देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि अवसाद से परेशान होकर छोटी-उम्र वे अपनी जिंदगी समाप्त कर रहे हैं।येसी ही वारदात थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 में घटित हुई एडीसीपी क्राइम  इलामारन ने बताया कि श्रमिक कुंज रहने वाले 15 वर्षीय कोमल को जब परिवार वालों ने ऑनलाइन पबजी गेम खेलने से मना किया और उसका मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया। इस बात से कथित तौर पर गुस्साए कोमल ने घर के पास एक निर्माणाधीन लोटस पनास सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक 15 वर्षीय कोमल तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह बुधवार रात को घर से निकला था और गुरुवार को  उसका शव मिला।


एडीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस किशोर के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही बिल्डिंग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

इसके अलावा नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 के थाना बिसरख क्षेत्र में एक सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय उमेश दीक्षित मानसिक तनाव के चलते बुधवार रात जहर खा लिया। नोएडा ज़ोन-1 के थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र में 22 वर्षीय अर्जुन पंडित ने भी कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।

जब उसके कमरे से बदबू आई तो आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों की विस्तृत जांच जारी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *