*पोषाहार में जमकर हो रही है धांधली शिकायत करने पर जांचकर्ता ने लगाई गलत

प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*पोषाहार में जमकर हो रही है धांधली शिकायत करने पर जांचकर्ता ने लगाई गलत
,कंधई प्रतापगढ़। पट्टी क्षेत्र के मंगरौरा ब्लॉक के ग्रामसभा इटवा में पोषाहार मे आँगनबाड़ी कार्यकत्री राम लली पोषाहार वितरण में काफी धांधली करती चली आई है जिसका शिकायत ग्राम प्रधान इटवा संजय पांडे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार कर चुके हैं ग्रामीणों का कहना है की पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है जब ग्राम प्रधान इसकी शिकायत सीडीपीओ मंगरौरा डीपीओ प्रतापगढ़ से किए तो इन्होंने जांचकर्ता मुख्य सेविका सावित्री चौरसिया को दिया गया जांचकर्ता खुद इटवा आगनबाडी के दूसरे कार्यकत्री के पति से पोषाहार वितरण कम करने की बात कह रही थी और कह रही कि मुझे मालूम है कितना वितरण होता है आप मुझसे मिलो जिससे कार्यकत्री के पति ऑडियो में कह रहे हैं की प्रधान सख्त हैं। कुछ बचा नहीं है तो जांचकर्ता कह रही हैं मुझे सब मालूम है आप मुझसे मिलो ग्राम प्रधान इटवा का कहना है की जांच में ना तो शिकायतकर्ता को बुलाया गया ना ही किसी ग्राम वासियों को इन लोगों के द्वारा गुमराह करके प्रधानाध्यापक रामपुर कापा से एक पत्र लिखवाया गया वह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय से एक सादा पेपर पर साइन करा लिया गया था उसी में इनके द्वारा लिख कर के फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई थी जिसमें की प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया की मेरे सामने कोई वितरण नहीं किया जाता है। ना ही मुझे कोई जानकारी है। ग्राम प्रधान इटवा का कहना है।कि सीडीपीओ मंगरौरा डीपीओ प्रतापगढ़ के मिलीभगत से पोषाहार वितरण में धांधली की जा रही प्रधान व ग्राम वासियों का कहना है की आँगनबाड़ी कार्यकत्री राम लली पोषाहार में काफी दिन से धांधली करती चली आ रही है शिकायत करने पर कहती है मेरे ऊपर कोई असर नहीं पहुंचेगा वहीं ग्राम के दूसरे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति से मुख्य सेविका सावित्री चौरसिया फोन पर जो बात कर रही। हैं उससे पता चलता है। जांचकर्ता स्वयं पोषाहार के वितरण मे लिप्त हैं ।ग्राम प्रधान इटवा संजय कुमार पांडे का कहना है कि माननीय जिलाधिकारी महोदय जी आगनबाड़ी कार्यकत्री राम लली जूनियर हाईस्कूल की मार्कशीट भी फर्जी है इसकी भी जांच की जाए अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जनहित को देखते हुए अन्य विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा इसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को पोषाहार मिल सके ग्राम प्रधान इटवा का कहना है बाल विकास परियोजना अधिकारी वह मुख्य सेविका सावित्री चौरसिया से पूछने पर इनके द्वारा कहा जा रहा है कि मैं कुछ भी करूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मुझे ऊपर तक पैसा देना पड़ता है।
अब देखना यह है की खबर चलने पर क्या उच्च अधिकारी द्वारा मामला संज्ञान लिया जाता है कि ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है। यहां शिकायत पट्टी क्षेत्र के मंगरौरा ब्लाक के ग्राम सभा इटवा का है
Comments