पीएमओ के बाद शव घर पहुंचने पर मां हुई बेहोश

Prakash prabhaw news
पीएमओ के बाद शव घर पहुंचने पर मां हुई बेहोश
बिहार/कुंडा/प्रतापगढ़
मामला बाघराय थाना क्षेत्र के लोखरहवा सरई नहर का है जहां गुरुवार को सुबह एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
बताते चलें कि रामदुलारे गौतम निवासी ग्राम पूरे शिव भीख माली का पुरवा रोर बाघराय कुंडा अपनी बेटी अन्नू देवी की शादी धर्मराज गौतम पुत्र बंशीलाल गौतम निवासी ग्राम लोखरहवा सरई नहर के साथ एक वर्ष पूर्व मई 2019 में पूरे रीति रिवाज के साथ की थी। जब बुधवार की सुबह रामदुलारे को उसके बेटी के साथ किसी अनहोनी की सूचना मिली तो उसने तुरंत बाघराय पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंच गए जब वहां देखा कि उसकी बेटी का मृत शरीर एक तखत पर रखा है और बेटी के ससुराल वाले वहाँ से गायब हैं। ऐसा देखते ही मानो रामदुलारे गौतम के ऊपर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो।
अन्नू देवी की माँ का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका अन्नू देवी के पिता ने बताया कि शादी के एक ही वर्ष हुए थे और धर्मराज के परिवार के लोग कई बार बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और अलग अलग डिमांड करते थे।और कहा कि यदि हम वही डिमांड पूरी किए होते तो शायद हमारी बिटिया हमारे बीच होती।
पिता रामदुलारे की तहरीर पर पुलिस ने अन्नू देवी के पति धर्मराज,भाई रामराज,बड़ी बहन व बहनोई के खिलाफ मु0स0स0 668/20 धारा 498ए,304बी आईपीसी 3/4डी पी एक्ट की कार्यवाही कर मौके पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर मौजूद स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष पांडेय ने दहेज लोभियों के द्वारा किए गए इस कृत्य को जघन्य अपराध बताया और कहा कि ऐसे दहेज लोभियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा जाय।
जब इस घटना के बावत थाना प्रभारी बाघराय उमेश कुमार सिंह से विधान केसरी की टीम ने गिरफ्तारी के सम्बंध में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुल्जिमों की तलाश जारी है। टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। जिससे मृतिका के भाई और माता पिता ने दहेज की भेंट चढ़ी बेटी के शव को देख हुए बेहोश होश में आने पर आनन फानन में ग्रामीणों ने शव को ले जाकर कराया अंतिम संस्कार पूरे घर का रो रो कर हो रहा बुरा हाल
Comments