पीजीआई स्टाफ नर्स की नाबालिग नौकरानी ने लगाई फांसी हुई मौत

PPN NEWS
लखनऊ।
पीजीआई स्टाफ नर्स की नाबालिग नौकरानी ने लगाई फांसी हुई मौत
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
थाना पीजीआई थाना क्षेत्र के एसजीपीजीआई कैम्पस स्टाफ क्वार्टर में शुक्रवार को पीजीआई में तैनात स्टाफ नर्स की नाबालिग नौकरानी ने फांसी लगा ली।
जिसकी जानकारी नर्स को तब हुई जब वह ड्यूटी से वापस लौट कर आयी और जैसे ही नर्स ने दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटकता देखा। नर्स ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और नौकरानी के घर वालों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बंथरा थाना क्षेत्र के बक्का खेड़ा गांव निवासी प्रकाश की मृतका 17 वर्षीय पुत्री सलोनी एसजीपीजीआई कैम्पस के केन्द्रीय विद्यालय के पास बने स्टाफ कालोनी टाईप 2 ए 135 मे रहने वाली नर्स नीलमा के यहाँ नौकरानी के रुप मे काम करती थी।
रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी नर्स नीलमा अपनी ड्यूटी पर चली आयी थी।दोपहर जब वह कमरे पर वापस लौट कर गई तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। सलोनी फांसी के फंदे से लट रही थी।
जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। तत्पश्चात मृतका किशोरी के घर भी घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोई कार्यवाही करने से इन्कार कर दिया।
पोस्टमार्टम भी कराने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए मृतका किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments