पत्रकार को धमकाने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
13.06.2021
पत्रकार को धमकाने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर
(कमलेन्द्र सिंह)
असोथर/फतेहपुर
असोथर कस्बे में संचालित यू पी एस एस गेहूँ खरीद केन्द्र में ब्याप्त अनियमितता व भ्र्ष्टाचार की खबर प्रकाशन से खुन्नस खाए।
केन्द्र संचालक ने कस्बे के एक वरिष्ठ पत्रकार को फोन पर जान माल की धमकी दे डाली। जिस पर लामबंद हुए स्थानीय पत्रकारों ने आरोपित केंद्र संचालक के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराई है।
मालूम हो कि असोथर कस्बे में संचालित यू पी एस एस गेहूँ खरीद केन्द्र में ब्याप्त अनियमिताओं व भ्र्ष्टाचार की लिखित शिकायत कई बार क्षेत्रीय किसानों ने तहसील प्रशासनिक जिम्मेदारों समेत जिला प्रशासन से भी की थी। लेकिन केन्द्र में ब्याप्त अनियमिताओं एवं भ्र्ष्टाचार की जाँच कर केंद्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की जहमत किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ने उठाना मुनाशिब नहीं समझा।
प्रशासनिक रवैय्ये से हलकान क्षेत्रीय किसानों ने मामले की शिकायत कस्बे के एक वरिष्ठ स्थानीय पत्रकार से करते हुए पत्रकार को केन्द्र में ब्याप्त अनियमिताओं एव भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित जी पी एस वीडियो भी उपलब्ध कराया था। पत्रकार द्वारा केन्द्र में ब्याप्त अनियमिताओं व भ्र्ष्टाचार की खबर व वीडियो के शोषल मीडिया में वायरल करने से खुन्नस खाए केंद्र संचालक ने एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार को फोन कर अभद्रता करते हुए जान माल की धमकी दे डाली।
केंद्र संचालक द्वारा पत्रकार साथी को धमकी देने की जानकारी जैसे ही कस्बे के अन्य पत्रकारों को हुई। लामबंद हुए पत्रकारों ने एक बैठक की। जिसमे सर्वसम्मति से आरोपित केन्द्र संचालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद पत्रकारों ने आरोपित गेहूँ खरीद केंद्र संचालक के खिलाफ पुलिस को लिखित नामजद तहरीर देते हुए अभद्रता गाली गलौज व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया।
पीड़ित पत्रकार की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित यू पी एस एस गेंहू खरीद केन्द्र संचालक शैलेश सिंह चौहान उर्फ पप्पू टावर निवासी कस्बा व थाना असोथर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले के बावत असोथर थाना प्रभारी एन के नागर ने बताया कि पीड़ित पत्रकार की दी हुई तहरीर के आधार पर आरोपित यू पी एस एस केन्द्र संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments