प्रयागराज में आईपीएल में सट्टेबाजी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
प्रयागराज
Report- Abbas
प्रयागराज में आईपीएल में सट्टेबाजी का खुलासा, पांच गिरफ्तार
नैनी के जेल रोड चकदोंदी स्थित एक घर में एसटीएफ की लखनऊ और प्रयागराज यूनिट की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापा मारा और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 13 मोबाइल समेत तमाम चीजें बरामद हुई हैं। नैनी थाने में उनसे पूछताछ जारी थी। उन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई और जगह दबिश दी।
एसटीएफ की लखनऊ यूनिट को पता चला था कि नैनी के जेल रोड चक दोंदी स्थित एक घर में बड़े पैमाने पर आईपीएल की सट्टेबाजी की जा रही है। टीम बुधवार को यहां पहुंची। प्रयागराज यूनिट से एक टीम इसके लिए लगाई गई। दोनों टीम और एएसपी सोमेंद्र मीणा ने जेल रोड स्थित घर पर छापा मारा और मौके से रणवीर सिंह उर्फ लल्लू, पुरुषोत्तम उर्फ कल्लू, आनंद पटेल निवासी लिप्टन कॉलोनी, सनी कश्यप उर्फ सागर और सोनू यादव निवासी जेल रोड को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से 3 एंड्रायड मोबाइल, 10 कीपैड मोबाइल, टीवी सेट, पांच रजिस्टर जिसमें सट्टों के पैसों का लेनदेन लिखा था, के अलावा एक अर्टिगा कार भी बरामद की। एसटीएफ की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर नैनी थाने ले गई, जहां उनसे देर रात तक पूछताछ जारी थी। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने और भी कई जगह दबिश दी है।
Comments