प्रयागराज के मेजा कपड़ा व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस अभी तक राजफाश नहीं कर सकी है।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/12/2020
प्रयागराज जिले के मेजा थाना छेत्र के कपड़ा व्यापारी की हत्या को चार टीमे 8 दिन हो गये और नतीजा सिफर मेजा के कपड़ा व्यापारी विजय कुमार केसरी के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस का कुछ ऐसा ही हाल है। पुलिस के ढुलमुल रवैये से नाराज व्यापारी अब लामबंद होने लगे हैं। व्यापारियों में जहां गुस्सा है वहीं पुलिस के कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं इसके बावजूद अब तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है।
मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा बाजार कपसहाई मुहल्ला निवासी विजय कुमार केसरी का उस वक्त अपहरण किया गया था जब वह रात को दुकान बंद करके साइकिल से अपने घर लौट थे। तभी कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया था। घर नहीं पहुंचने पर परेशान परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने भी खोजबीन शुरू की रास्ते में विजय का टूटा हुआ चश्मा और साइकिल मिल गई। अगले दिन मेजा पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम किया, मगर तब तक कारोबारी का कत्ल हो चुका था।
Comments