प्रधान के हमलावरों को कोर्ट ने दोषी माना,भेजा जेल

पी पी एन न्यूज
प्रधान के हमलावरों को कोर्ट ने दोषी माना,भेजा जेल
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
असोथर थाना क्षेत्र के बेरुई ग्राम सभा में पिछले वर्ष 29 मई 2020 को मनरेगा योजना की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी प्रवीणानंद,एपीओ अनवर,उसी जांच के दौरान गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों ने ग्राम प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद किसी तरीके वहां से जान बचाकर भागे ग्राम प्रधान ललित सैनी ने थाने में शिवशंकर पांडे,बेनी प्रसाद,अरुन कुमार, शैलेन्द्र कुमार,व अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा समेत सरकारी दस्तावेज को फाड़ने का आरोप लगाकर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करवाया था जिसके बाद न्यायालय द्वारा 19 जनवरी 2021 को जमानत के दौरान जमानत याचिका खारिज करने के बाद चारों नामजद आरोपियों को दोषी मानते हुए जेल भेजा गया।
Comments