प्रेमिका की शादी तय होने से खफ़ा प्रेमी ने उसके पिता को मारी थी गोली

prakash prabhaw news
नोएडा
प्रेमिका की शादी तय होने से खफ़ा प्रेमी ने उसके पिता को मारी थी गोली, पुलिस ने प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार, एक फरार
नोएडा के कोतवाली 49 पुलिस ने बीते 14 अप्रैल को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए पीड़ित की बेटी के प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। प्रेमी ने प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके पिता को गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस की गिरफ्त में बैठे राहुल और प्रवेंद्र को सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार माली के हत्या के प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में शामिल सोरखा निवासी अंकित फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार माली हैं। वह 14 अप्रैल की सुबह अपनी मोपेड से सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे।
इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने कृष्ण की कमर में गोली मार दी थी। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में घायल की पत्नी ने सेक्टर-49 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस को तफ़तीश के दौरान होशियारपुर निवासी राहुल और उसके साथी प्रवेंद को सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल एफजेड और घटना के समय आरोपी प्रवेद द्वारा पहना हुआ हेलमेट बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह पीड़ित कृष्ण की बेटी से प्यार करता है। कृष्ण कुमार ने बेटी की शादी बरेली में तय कर दी है।
इससे नाराज होकर उसने अपने दोस्त प्रवेंद और अंकित के साथ मिलकर कृष्ण कुमार की हत्या करने के इरादे से उन्हें गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस वारदात में शामिल सोरखा निवासी अंकित फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments