अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को नगदी, जेवर व तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को नगदी, जेवर व तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर।
गश्त के दौरान अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मुखबिरों की सटीक सूचना पर दौड़ाकर पकड़ लिया जिनके पास से नगदी, जेवरात तथा तमंचा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे गस्त के दौरान मुखबिरों की पक्की सूचना पर पुलिस को जानकारी हुई कि नगर के खजुहा मार्ग के नहर पुल के समीप कुछ बदमाश वारदात करने की इरादे से खड़े हैं, तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिस पर दो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने दोनों को नाकाबंदी करके दौड़ाकर दबोच लिया जिनके तलाशी में चोरी के 11 हजार 5 सौ रुपए नगद, सोने- चांदी के जेवरात, एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। दोनों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनका नाम शत्रुघन पटेल पुत्र प्रकाश पटेल निवासी इसेपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर तथा दूसरे ने अपना नाम लाला राम पुत्र चरण दास निवासी टिकमापुर थाना सजेती जनपद कानपुर है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। बाबत इस संबंध में कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य और बिंदकी कस्बे के ललौली रोड नई कॉलोनी मोहल्ले में 28 मार्च 2021 को हर्षित गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता के सूने घर से ताला तोड़कर चोरी की थी इसके अलावा बकेवर क्षेत्र में भी दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों चोर कानपुर तथा कानपुर देहात सहित कई आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे दोनों आरोपियों को नगदी जेवरात और तमंचे के साथ पकड़ा गया है।
जबकी बकेवर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई सारी चोरियों का ठीकरा गिरफ्तार किये गये दो चोरों के सर फोड़ने से क्षेत्रवासी भी चोरी की घटनाओं के खुलासे में फर्जीवाड़े की आशंका जता रहे हैं।
Comments