पुलिस ने इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी /फतेहपुर
प्रभारी निरीक्षक बकेवर ने फरार टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बकेवर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम ने मुखबिर की दी हुई सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ दबिश देकर थाना क्षेत्र के ही बरिगवा मोड़ के पास से एक इनामिया बदमाश सुरेश रैदाश पुत्र हीरा रैदाश को तीन अदद सुतली बमों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार टॉप 10 अभियुक्त के खिलाफ हत्या, लूट, राहजनी समेत लगभग आधा दर्जन मुकद्दमे स्थानीय थाने में पंजीकृत हैं। जो कि हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता कैदी भी है। अभियुक्त लम्बे समयांतराल से पुलिस की आँखों मे धूल झोंक फरार रह क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।
Comments