पुलिस की निगरानी में अवैध खनन का सीज़ बालू चोरी हो गया

पुलिस की निगरानी में अवैध खनन का सीज़ बालू चोरी हो गया

(काल्पनिक फोटो)

PRAKASH PRABHAW NEWS

फ़तेहपुर

पुलिस की निगरानी में अवैध खनन का सीज़ बालू चोरी हो गया



उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में माफियाओं ने करोड़ो रूपये की बालू चोरी की है। मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है, जहाँ 6 अगस्त को खनन विभाग ने अवैध रूप से किए गए 27 भंडारण में कुल 8 हजार 3 सौ घन मीटर के बराबर बालू को सीज किया था। प्रशासन ने सीज किए गए बालू की निगरानी का उत्तरदायित्व सम्बंधित थाना प्रभारी को सौंपा था, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस निगरानी के बावजूद सीज किए गए भंडारण में करीब 80 फीसदी बालू चोरी हो गया। 

पुलिस ने इस मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए सितंबर माह में ही अज्ञात चोरों के खिलाफ चुपके से केस दर्ज कर लिया, लेकिन आज तक न तो चोरी का बालू बरामद कर सकी और न ही चोर पकड़ पाई है । 

डीएम संजीव सिंह के मुताबिक राजस्व को नुकसान पहुचाएं जाने के मामले में एसपी प्रशांत वर्मा को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि सर्व प्रथम सीज किए गए बालू भंडारण की निगरानी में लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों का उत्तरदायित्व तय कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए और बालू चोरी करने वाले माफियाओं को चिन्हित कर उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजा जाए, जिससे राजस्व के रकम की रिकवरी की जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *