चर्च के फ़ादर मेलविन ने समाजसेवी अनुज जैन के द्वारा गरीबों को वितरित किया गया राशन।

Prakash Prabhaw News
चर्च के फ़ादर मेलविन ने समाजसेवी अनुज जैन के द्वारा गरीबों को वितरित किया गया राशन।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद के डॉन बास्को स्कूल के पास स्थित चर्च में दर्जनों गरीब जरूरत मन्दो को आवश्यक खाद्यय सामग्री बाटी गयी। इस मौके फादर मेलविन ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है इसलिये जरूरत मन्दो की मदद करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर आज समाजसेवी अनुज कुमार जैन का जन्मदिन भी है जिसको लेकर फादर मेलविन ने कहा कि हमारे देश में इस महामारी में आगे बढ कर ग़रीब, असहाय लोगो की मदद के लिए आगे चलकर आना चाहिए। इस दौरान आज दर्जनों जरूरत मन्दो को खाद्यय सामग्री आटा, चावल, दाल, तेल, नमक वितरित की गई। इस मौके पर समाजसेवी अनुज कुमार जैन ने लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए!तथा अपने अपने घरों में रहने की अपील की, इस मौके पर दीपक अमित पीटर एवं पत्रकार साथी हरिओम कस्यप, अमर कस्यप उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
Comments