फरार चल रहे वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
- Posted By: Sarvare Alam
- क्राइम
- Updated: 29 October, 2025 15:46
- 563

crime news, apradh samachar
सुल्तानपुर घोष/फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा अभियान के तहत सुल्तानपुर घोष पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि थाना क्षेत्र के अल्लीपुर (कटरा) गांव निवासी नरेंद्र का 18 वर्षीय पुत्र शिव कुमार विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे के मामले में काफी समय से फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त देवारा मोड़ के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह अपने हमराहियों उपनिरीक्षक आनंद वर्मा, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश पांडेय और कांस्टेबल रणवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Comments