ट्रैक्टर रैली निकाल रहे पूर्व मंत्री की एसडीएम से भिड़ंत, हाईवे पर दिया धरना

पीलीभीत न्यूज।
पीलीभीत। गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली निकालने को लेकर पुलिस की सारी तैयारी फेल रही। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने कार्यक्रमानुसार ट्रेक्टर मार्च निकाला जिस दौरान पुलिस ने कई जगह रोकने का प्रयास किया परन्तु पुलिस नाकाम साबित रही रोकने के दौरान सपा के पूर्व राज्यमंत्री की एडीएम से भी तीखी नोंकझोंक भी हुई । ट्रेक्टर मार्च पूरा होकर पूर्व मंत्री के आवास पर समाप्त हुआ।
ध्यान रहे कि गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी ने किसान यात्रा निकालने का आहवान किया था। जिसको लेकर पुलिस ने ट्रेक्टर मार्च रोकने के सम्पूर्ण इंतजार किये थे। परन्तु सपा के पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने टाह पौटा के समीप से ट्रेक्टर रैली निकालनी शुरू कर दी। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ पहुंचे और टैक्टर मार्च रोकने का प्रयास किया लेकिन मार्च नहीं रुका। ट्रेक्टर रैली असम हाईवे पर पहुंची तो पुलिस ने गजरौला के समीप हाईवे पर जाम लगवा दिया। इस पर ट्रेक्टर रैली वापस आ गई और आसाम चौराहे की तरफ बढ़ी। सूचना पर एडीएम अतुल सिंह,एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी,सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह,सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टोल प्लाजा के पास जाम लगवाकर ट्रेक्टर मार्च रोक लिया। इस पर आक्रोशित किसान हाईवे पर ही जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनकी एडीएम से तीखी नोंकझोंक हुई। लगभग दो घंटे तक चली जहदोजहद के बाद प्रशासन ने शहर में न आकर हाईवे से ही निकलने की अनुमति दे दी। इसके बाद ट्रेक्टर रैली वापस आकर पूर्व मंत्री के आवास ग्राम टाहपौटा में समाप्त हो गई।
Comments