नकली, मिलावटी सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 13 April, 2021 11:17
- 1077

प्रतापगढ
13.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नकली मिलावटी सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर सुभाष कुमार यादव मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली द्वारा अपने लड़के शेबू उर्फ शाबिर व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही घर में मिट्टी व राख को मिलाकर नकली सीमेन्ट तैयार की जाती है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली के घर पर दबिश दी गई तो वहां से 1 अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर को गिरफ्तार किया गया जबकि शौकत अली मौके से फरार हो गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 26 बोरी अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 14 बोरी परफेक्ट प्लस सीमेन्ट, 345 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट तथा सीमेन्ट मिलावट में प्रयोग किये जाने वाले एक टीन का चोंगा व एक सीमेन्ट छानने वाली जाली आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया उनका नाम शौकत अली है, जो कि मेरे पिता है। मै, मेरे पिता व इम्तियाज पुत्र मो0 इस्माइल, मुन्ना नाई पुत्र नईम, पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात के द्वारा अपने लाभ हेतु सीमेन्ट में राख व मिट्टी मिलाकर विभिन्न कम्पनियों की प्रिन्टेड बोरियों में चोंगा से भरकर नकली व मिलावटी सीमेन्ट तैयार कर बेंच दी जाती है। हमने काफी माल तैयार कर लिया था जिसे हम लोग बेंचने वाले थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिए गये।
Comments