निगोहां पुलिस ने की गैंगस्टरों पर बडी़ कार्यवाही,,

निगोहां पुलिस ने की गैंगस्टरों पर बडी़ कार्यवाही,,
रिपोर्ट,मो आरिफ मंसूरी
लखनऊ की निगोहाँ पुलिस ने दो गैगेस्टरो पर कड़ी कार्यवाही करते हुये एक लाख सत्तर हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की है।
निगोहाँ के मस्तीपुर निवासी उधम सिहं शेरपुर लवल निवासी रविकेश कुमार अपने गैग के सदस्यो के साथ मिलकर किसानो के जमीनो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी व धोखाधड़ी कर जमीनो को बेचने का काम करते थे,दोनो पर दर्ज मुकदमो के आधार पर गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी नंद किशोर ने पुलिस बल के साथ दोनो के ही घरो पर जाकर उधम सिहं के घर से बजाज पल्सर बाइक व रविकेश के घर से बजाज पल्सर व हीरो ग्लैमर बाइक को थाने लाकर राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने की कार्यवाही की
सीओ निगोहां ने बताया दोनो ही गैगेस्टर ने धोखाधड़ी व जालसाजी की घटनाओ को अजांम देकर सम्पत्ति अर्जीत की थी। जिसकी कुर्क की गयी सम्पत्ति की कीमत एक लाख सत्तर हजार रूपये बताई जा रही
Comments