बकुलाही नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 17 September, 2020 19:31
- 1191

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकुलाही में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के कर्माजीत पट्टी के पास देवरपट्टी की सीमा के समीप बकुलाही नदी में एक युवक का शव उतराया मिला। गुरुवार को सुबह करीब दस बजे शौच को गए गांव के चौकीदार राम खेलावन ने शव देख पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष रतनलाल कनौजिया मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। शव कई दिन पुराना लग रहा था। ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है । काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी रतनलाल का कहना है कि शव कहीं से बहकर आया है।पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है ।
Comments