गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी को ढेर कर दिया तोहफा

PPN NEWS
गाजियाबाद, 2 जून।
गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी को ढेर कर दिया तोहफा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी को मुठभेड़ के दौरान ढेर करके उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख विजय कुमार को बहुत बेहतरीन गिफ्ट दिया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने 2 दिन पूर्व ही अपनी प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप राज्य में जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी और राज्य की जनता को संपूर्ण रुप से भयमुक्त वातावरण अपराध मुक्त वातावरण दिया जाएगा।
इसी श्रृंखला में आज गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी को ढेर करके यह साबित भी कर दिया है, जिसको कुख्यात अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराने में सफलता हासिल की है।
इस अपराधी के ऊपर ₹50000 का इनाम था एवं प्रमुख व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या में वांछित था।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी पर कई हत्याएं एवं एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे।
Comments