मनरेगा में कराया जा रहा नाबालिक बच्चों से काम
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लोकेशन रायबरेली
मनरेगा में कराया जा रहा नाबालिक बच्चों से काम
रायबरेली जिलों में इन दिनों मनरेगा का कार्य सभी ब्लॉकों में कराया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन के चलते काम की कमी को दूर किया जा सके और श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सरकार के निर्देशों को धता बताते हुए नाबालिगों के हाथ में फावड़ा थमा दे रहे हैं। दरअसल,रायबरेली जनपद में ब्लाक के ग्राम पंचायतों में नाले एवं तालाबो की खुदाई का काम जॉब कार्ड धारकों से कराया ही जा रहा है, लेकिन साथ ही साथ नाबालिग बच्चों से भी मनरेगा के तहत काम लेने में ग्राम प्रधान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, जिन बच्चों के हाथों में कॉपी और किताब होना चाहिए ऐसे में उनके हाथों में फावड़ा थमा दिया गया है।बताते चले कि सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राही ब्लॉक के ग्रामसभा खागी खेड़ा सड़वा के ग्राम प्रधानपति द्वारा गांव के पास तालाब सौन्दरीकरण का कार्य मनरेगा के तहत करवाया जा रहा था। वहां खुदाई में लगभग सैकड़ों की संख्या में मजदूर कार्य कर रहे है। इस दौरान किसी भी मजदूर के चेहरे पर न ही मास्क लगा है और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा रहा। वहां सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह देखने को मिली की 13से 17वर्ष के बीच के नाबालिग बच्चे भी वहां काम करते हुए मिले। एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर बेहद ही संवेदनशील है तो वहीं दूसरी तरफ गांव के जिम्मेदार ही देश के कर्ण धार कहे जाने वाले बच्चों के भविष्य के साथ मख़ौल मज़ाक उड़ा रहे।
वहीं मनरेगा में काम करने वाले नाबालिक बच्चों के विषय में सवाल जवाब किया गया तो जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments