वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने वाले अनिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

crime news , apradh samachar
PPN NEWS
वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने वाले अनिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन के प्रेम मंदिर के दर्शन अकेले करने के लिए वाराणसी के सिरफिरे युवक ने मंदिर में बम रखने की धमकी दी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वाराणसी का है, जो यहां तीन माह से अपने पिता के पास रह रहा था। जिस मोबाइल से धमकी दी थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
दो जुलाई को प्रेम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने पुलिस को काल कर सूचना दी कि वृंदावन के प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम रखे हैं, मैं इसे उड़ा दूंगा।
इस तरह की धमकी पर पुलिस हरकत में आई और आपरेशन सर्च चलाया। पुलिस ने जब तक सर्च चलाया, समय हो जाने के कारण मंदिर के पट बंद हो गए। करीब एक घंटे की कवायद के बाद भी कुछ नहीं मिला। पुलिस ने संबंधित नंबर के आधार पर अज्ञात में प्राथमिकी दर्ज की।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया, सर्विलांस की मदद से जांच में अनिल कुमार पटेल निवासी ग्राम बचौरा, चौमुंहिनी बचौरा, वाराणसी का नाम प्रकाश में आया। इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बुधवार सुबह उसे पानीगांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था और अकेले मंदिर के दर्शन करना चाहता था। इसीलिए उसने पुलिस को झूठी सूचना दी थी। एसएसपी ने बताया, आरोपित तीन माह पूर्व यहां रह रहे मजदूर पिता के पास आया था। तभी से वह यहीं रहता था। वह खुद मजदूरी करता था।
Comments