मामूली विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्या

मामूली विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्य
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
ललौली / फतेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गाँव मे कुत्ते को लेकर उपजे मामूली विवाद में एक महिला को दबंगो ने लाठी डंडो से पीट पीट कर बेदम कर दिया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लालौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गाँव निवासी बुद्धी लाल के पुत्र सुधीर का कुत्ता उसके पड़ोसी के घर मे चला गया।जिन्होंने कुत्ते को मार दिया।
इसी बात को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद शुरू हो गया। दोनो ओर से लाठी डण्डे चलने लगे।
बीच बचाव करने में अशीम उर्फ क्षमा समेत सुधीर की लगभग 30 वर्षीय बहन पिंकी पत्नी धर्मपाल निवासी जाफराबाद कोतवाली बिन्दकी सर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिनको स्वजनों ने इलाज के लिये नजदीक के कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान पिंकी की मौत हो गई। जबकी आशीष उर्फ अक्षम को डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिये रिफर कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वहीं हत्या के तीनों आरोपितों मन्ना पुत्र बिहारी बिहारी पुत्र शैलेंद्र
शैलेन्द्र पुत्र मन्ना धीरज पुत्र तेजा को उनके गाँव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
जबकी दो अन्य आरोपी
नीरज पुत्र टेलर व राम प्रशाद पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान संजीव सिंह ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए गाँव मे तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा रहा।
मामले के बावत ललौली थानाध्यक्ष ने कहा कि लगभग पाँच लोगों के खिलाफ नामजद सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिनमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Comments