महिला हेल्प डेस्क पर कुल 18479 शिकायतों में 13582 शिकायतों का हुआ निस्तारण
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट समीर खान
महिला हेल्प डेस्क पर कुल 18479 शिकायतों में 13582 शिकायतों का हुआ निस्तारण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ पुलिस द्वारा 2022 वर्ष जनवरी से लेकर अब तक महिलाएं संबंधित अपराध में किए गए कार्यवाही का लखनऊ कमिश्नर द्वारा अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना स्थानीय पंजीकृत अभियोग में कुल 416 व गुमशुदगी में कुल 1306 बरामदगी की गई।
महिला हेल्प डेस्क पर अब तक कुल 18479 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसका तत्परता से निस्तारण करते हुए 13582 शिकायतों का निस्तारण किया गया। लखनऊ कमिश्नर द्वारा अपराध निर्देश में वर्ष 2022 में जॉन वार किए गए हत्या, डकैती, गृह , वेतन, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र ,एनडीपीएस, अवैध शराब, गोवध अधिनियम की घटनाओं के खुलासे भी किये गए।
वर्ष 2022 में जितने भी अपराध किए गए उस पर कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम उच्च स्टार पर किया गया।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments