महिला की हत्या, रेप के बाद जान लेने की आंशका
                                                            महिला की हत्या, रेप के बाद जान लेने की आंशका
माल में महिला की हत्या, रेप के बाद जान लेने की आंशका
बसहरी गांव के बाहर आम की बाग में हुई घटना का मामला
पुलिस को मौके से मिला एक मोबाइल फोन, उसके सहारे शव की पहचान कराने का प्रयास
लखनऊ। बीते दिनों निगोहां थाना क्षेत्र के गौतम खेड़ा गांव के पास नाले में महिला की हत्या कर शव फेंकें जाने के मामले में पुलिस अफसर किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाए थे कि रविवार रात बदमाशों ने माल थाना क्षेत्र स्थित बसहरी गांव के पास एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार सुबह आम की बाग में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पुलिस उपायुक्त उत्तरी सहित कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसके आधार पर पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है कि कहीं गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है।
माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव के बाहर स्थित एक आम की बाग में सोमवार सुबह एक महिला की लाश देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला का शव मिलने की खबर पर पुलिस उपायुक्त उत्तरी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल शुरू की। महिला के शरीर पर घाव के निशान के अलावा कपड़े अस्त-व्यस्त होने की बात बताई जा रही है, इससे आंशका जताई जा रही है कि विरोध में महिला की जान लेने के बाद कातिल शव को यहां फेंककर भाग निकले।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक आसपास के जिलों के थानों पर भी सूचना दे दी गई है। पुलिस स्थानीय लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने महिला की पहचान कराने के लिए उसकी फोटो खींचकर उससे पोस्टर बनवाए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी थानों को हुलिया भेजने के साथ ही इलाके में उसके पोस्टर चस्पा कराए जा रहे हैं। इसके अलावा रेल व बस स्टेशनों के आसपास भी पोस्टर लगवाए जा रहे हैं, ताकि उसकी पहचान हो सके।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments