बाजार खाला पुलिस को गांजा सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ने में नहीं मिल रही सफलता
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
बाजार खाला पुलिस को गांजा सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ने में नहीं मिल रही सफलता
बाजार खाला थाना अंतर्गत गुलजार नगर चौकी के आसपास में खुलेआम कुछ महिलाएं वह कुछ असामाजिक तत्व भेजते रहते हैं गांजा जिसकी जानकारी होते हुए भी चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। आज सुबह-सुबह अपने अधिकारियों को खुश करने के लिए चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह ने मछ्ली मंडी के पास अवैध तरीके से मुर्गे का गोश्त बेचने वाले अभियुक्त को धर दबोचा जो कि बहुत अच्छी बात रही। मौके से गिरफ्तार अभियुक्त मुर्गे का गोश्त भी बरामद हुआ है। लेकिन सवाल यह उठता है कि पूरे श्रम विहार नगर में जिसमें आधा इलाका थाना आलमबाग लगता है और आधा इलाका थाना बाजार खाला और दोनों थानों के चौकी इंचार्जों के मिलीभगत से गांजे का खुला व्यापार तथाकथित पंडित, सीमा नेताइन, चुहिया गुलशन, आदि अनेक अराजक तत्व इस काम को अंजाम देते हैं। जिसके एवज में हर हफ्ते मोटी रकम इन महाशय लोगों को पहुंच जाती है। यही कारण है कि यह लोग जब भी किसी गांजा बेचने मुख्य सरगना को नहीं पकड़ते हैं। जब कभी अपना गुड वर्क दिखाना होता है तो किसी एक मोहरे को पकड़कर अपना नंबर बना लेते हैं। ऐसे में एक मुर्गा वाले को पकड़कर बाजार खाला के पुलिस अपनी पीठ खुद थपथपा ने का काम कर रही है। जबकि वर्तमान समय श्रम बिहार नगर की बस्ती के अंदर खुलेआम महिलाएं बच्चे व कुछ लोग गांजा बेचने का काम कर रहे हैं। बदस्तूर कमीशन का कार्य जारी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments