लूटी गई कार व पांच चोरी की बाइकों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बहराइच
Report, अबू शहमा
लूटी गई कार व पांच चोरी की बाइकों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कैसरगंज (बहराइच) कैसरगंज पुलिस ने विगत 24 जनवरी की रात में हुई कार लूट का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को लूटी गई कार व चोरी की 5 मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने कैसरगंज पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को पच्चीस हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ संजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात हुजूरपुर रोड पर बरुआ घाट चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक टाटा एल्ट्रोस कार से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।
पकडी गई कार मे मूल नंबर प्लेट बदलकर उस पर दूसरी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस ने कार में बैठे तीनों लोगों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम शिवम सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी का कारी कोट थाना सुजौली जनपद बहराइच दूसरे ने अपना नाम विपिन मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम बमियारी थाना फखरपुर व तीसरे ने अपना नाम जीतू भास्कर पुत्र लल्लन निवासी घसियारीपुरा चुंगी नाका कोतवाली बहराइच बताया।
पुलिस की पूछताछ में इन्होंने विगत 24 जनवरी को कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित एफसीआई गोदाम के पास ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर कार लूटने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने जब इन से और पूछताछ की तो इन अभियुक्तों ने कई मोटरसाइकिल की चोरी की घटना में लिप्त होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिले व एक एक्टिवा विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त अच्छे परिवार के हैं शिवम सिंह रामस्वरूप कॉलेज लखनऊ से बी फार्मा का छात्र है।
दूसरा विपिन मिश्रा लखनऊ से बीएससी का छात्र तथा जीतू भास्कर महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच में ग्यारहवीं का छात्र है। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम व स्वाट सर्विलांस टीम को पचीस हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है।
Comments