मोबाइल लेने घर लौटना पड़ा भारी: सड़क हादसे में एलपीएस स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर की दर्दनाक मौत

मोबाइल लेने घर लौटना पड़ा भारी: सड़क हादसे में एलपीएस स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर की दर्दनाक मौत

मोबाइल लेने घर लौटना पड़ा भारी: सड़क हादसे में एलपीएस स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट :- निर्मल यादव

लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त हृदय विदारक हादसा हुआ जब एलपीएस स्कूल, आशियाना में कार्यरत स्पोर्ट्स टीचर जूली यादव (24 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि क्षेत्र के लोग भी दहल उठे।

सुबह की दिनचर्या बनी आखिरी सफर

रविवार की सुबह करीब 6:15 बजे जूली यादव अपने घर ग्राम मौदा (थाना पारा) से रोज की तरह स्कूल जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकलीं। बताया जा रहा है कि कुछ ही दूरी तय करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया है। इसी बात पर उन्होंने मौदा मोड़ पर यू-टर्न लिया, ताकि मोबाइल लेकर स्कूल के लिए निकल सकें। लेकिन किसे पता था कि यही मोड़ उनकी ज़िंदगी का आख़िरी मोड़ साबित होगा।

अज्ञात डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर

जैसे ही जूली यादव अपनी बाइक मोड़ने लगीं, उसी समय गैस सिलेंडर से लदी एक अज्ञात डीसीएम वाहन वहाँ से गुज़री और तेज़ रफ़्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जूली यादव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिजनों ने पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और जूली यादव के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात डीसीएम वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है।

परिवार में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे से जूली यादव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता अजय यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जूली यादव परिवार की इकलौती बेटी और बेहद जिम्मेदार स्वभाव की लड़की थीं।

एलपीएस स्कूल, आशियाना में उनके सहकर्मी और छात्र भी इस खबर से स्तब्ध हैं। स्कूल प्रशासन ने बताया कि “जूली बेहद मेहनती और खुशमिजाज शिक्षिका थीं, उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल है।”

पुलिस की सर्च जारी

पारा थाने के प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *