लापता बी एस सी छात्र का पुलिस ने बरामद किया रक्त रंजीत हत्यायुक्त शव

लापता बी एस सी छात्र का पुलिस ने बरामद किया रक्त रंजीत हत्यायुक्त शव
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपर
मंगलवार भोर पहर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली के मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के कटोंघन टोल टैक्स के नजदीक स्थित होटल के पीछे से लगभग 19वर्षीय युवक का रक्तरंजित हत्या युक्त शव बरामद किया है।
जिसकी हत्यारों ने छुरी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी।
म्रतक की पहचान खखरेडू थाना क्षेत्र के जयरामपुर गुरुगौला निवासी मनोज सोनकर ने अपने लापता भाई के रूप में की है।
मंगलवार भोर पहर ग्रामीणों ने कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन टोल प्लाजा के नजदीक स्थित एक होटल के पीछे एक लगभग 19 वर्षीय युवक का हत्यायुक्त रक्तरंजित शव पड़े देखा।
जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। देखते देखते घटना स्थल पर शव देखने वालों का अच्छा खासा मजमा लग गया।
ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान म्रतक की पहचान खखरेडू थाना क्षेत्र से आये मनोज ने लापता बी एस सी छात्र अपने सगे भाई नीलेश सोनकर के रूप में की। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बकौल मनोज म्रतक बीते शुक्रवार को अपने गाँव के ही साथी मोहित के साथ बाइक से अपनी बहन के घर थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गाँव असाढ़ी त्योहार का सामान देने गया था।
जो कि वापस घर नहीं पहुँचा था।
जिसको उसके साथ गये आरोपी मोहित ने अपने तीन अन्य साथियों नन्दापुर निवासी नीरज व उसके मौसेरे भाई रंजीत के साथ मिलकर पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत बीच रास्ते से अपह्त कर लिया था।
यही नहीं बल्कि आरोपियों ने म्रतक की बाइक को लेकर स्वयम उसके घर पहुँचे थे। जिसमें खून के धब्बे भी लगे थे।
हम लोगों ने जब आरोपियों से भाई के वापस ना आने का कारण पूँछा तो वो लोग संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर हम लोगों ने दोनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था।
जिनमें पुलिस ने भाई के साथी मोहित को पूँछतांछ के बाद छोड़ दिया था। जबकी शेष दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस अपहरण का मुद्दमा दर्ज कर अपनी कस्टडी में लेकर बराबर पूँछतांछ करते हुए उनके बताए ठिकानों पर लापता भाई की तलाश में दबिश देती रही। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के घर से म्रतक के कपड़े व जूते तो मिले लेकिन आरोपियों के लगातार पुलिस को गुमराह करने की वजह से पुलिस युवक का सुराग लगाने में पूरी तरह नाकाम रही। इसी दौरान मंगलवार के दिन पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन टोल टैक्स के पास से भाई का रक्त रंजित हत्या युक्त शव बरामद किया था। जिसकी हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार दोनो गिरफ्तार शातिर हत्यारो ने म्रतक की हत्या करने की बात तो स्वीकारी है।
लेकिन घटना का कोई स्पष्ट कारण अभी भी नहीं बताया है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूँछतांछ जारी है। जिनके खिलाफ दर्ज किया गया अपहरण का मुकद्दमा हत्या की धाराओं में तरमीम किया गया है।
Comments