एक प्रेमिका और उसके दो प्रेमी फिर क्या हुआ

crime news apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
एक प्रेमिका और उसके दो प्रेमी फिर क्या हुआ
एक फूल और दो माली की कहावत आपने जरूर सुनी होगी एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जिसमे एक प्रेमिका और उसके दो प्रेमी फिर क्या एक प्रेमी ने अपने ही दोस्त दूसरे प्रेमी की अपने साथी के साथ मिलकर नृशंस हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बदाही मोड़ का रहना वाला दानिश सोमवार को घर से अचानक लापता हो गया था काफी खोजबीन के बाद जब वह घर नही पहुँचा तो परिजनों ने थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई वही मंगलवार की सुबह दानिश का शव बाई पास पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ पाया गया जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
जांच पड़ताल के बाद जो तथ्य सामने आए वह चौकाने वाले थे । पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक दानिश का गाँव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी प्रेमिका से उसके दोस्त अभिषेक का भी याराना हो गया। फिर क्या यह बात जैसे ही मृतक दानिश को पता चली तो उसका ब्रेकप प्रेमिका से हो गया और फिर यहां से शुरू हुई गुनाह की दास्तां।
पुलिस के अनुसार मृतक दानिश ने पहले अपने जिगरी दोस्त अभिषेक की हत्या की प्लांनिग की पर वह प्लांनिग फेल हो गई जिसकी सूचना अभिषेक को लगी तो अभिषेक ने भी सडयंत्र रचना शुरू किया और फिर उसने अपने साथी दोस्त विवेक कुशवाहा के साथ मिलकर मृतक दानिश को बुलवाया ।
एक ही स्कूटी से तीनों लोग बाई पास पुल पहुचे और अभिषेक व दानिश ने गांजा पिया जिसके बाद कहा सुनी शुरू हुई और अभिषेक ने अपने साथी विवेक कुशवाहा के साथ मिलकर मृतक दानिश के सर पर ईट से प्रहार कर दानिश की हत्या कर दी और शव को बोर में भरकर अपने घर ले गया और बाथरूम में शव को छिपा दिया और रात 12 बजे के आस पास बाई पास पुल पर शव को फेक कर रफूचक्कर हो गया।
पुलिस ने आरोपी दोनो युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, मृतक का मोबाइल फोन व आलाकत्ल ईट पत्थर का टुकड़ा बरामद कर लिया है।
Comments