बारात में शामिल होने आये कार सवारो से लूट,पुलिस जांच में जुटी

PPN NEWS
बिल्हौर, कानपुर नगर
बारात में शामिल होने आये कार सवारो से लूट,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर कमिश्नरेट के ककवन थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाए कम होने का नाम नही ले रही है।
थाना क्षेत्र में हुई लूट, हत्या, डक़ैती जैसी बड़ी घटनाओं ने यह साबित कर दिया अपराधी पुलिस को कितने हल्के में ले रहे हैं। घटना बीती देर रात ककवन थाना क्षेत्र के औरोंतहारपुर गांव की है।
जहाँ बारात में शामिल होने आये बांगरमऊ जनपद उन्नाव निवासी कार सवारो को गांव के बाहर मारुति वैन सवारो द्वारा ओवरटेक कर रोकने के बाद वैन से उतरे आधा दर्जन के करीब अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और कार में सवार लोगो से जेवरात व 50 हज़ार छीनकर फ़रार हो गए।
सूचना पर पहुची पुलिस को आता देख लुटेरे मौके पर मारुति वैन छोड़ भाग गए। पुलिस ने मारुति वैन को अपनी हिरासत में ले लिया है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नाम दर्ज व 7 अज्ञात लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।
Comments