लखनऊ पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
                                                            prakash prabhaw news
लखनऊ
Report - Shadab Alam
लखनऊ पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
लखनऊ पुलिस और इनामी बदमाश के बीच तड़के सुबह मुठभेड़ होगई मुठभेड़ में 50हज़ार का इनामी बदमाश पिंटू उर्फ शिबू को पुलिस ने चारबाग से गिरफ्तार किया पकड़े गए बदमाश ने चेकिंग दौरान रोके जाने पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी थी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में पिंटू के पैर में गोली मारी जिसके बाद वह घायल होगया पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।  
पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चारबाग के पास का है जहां तड़के सुबह पुलिस को मूक्बिर की सूचना मिली की इनामी बदमाश पिंटू अपनि बाइक से जा रहा था। आनन फानन में एसीपी हजरतगंज इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने घेराबंदी कर खूंखार बदमाश शिबू जैसे ही चारबाग से आगे बढ़ा तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा । एकाएक पिंटू उर्फ शिबू ने पुलिस टीम की ओर फायर झोंक दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग जिसमें शिबू घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश शिबू को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मौक़े से एक पिस्टल और बाइक पुलिस ने बरामद की।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments