लाइसेंसी बन्दूक से जान लेवा हमला
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 27 मई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी कौशाम्बी
लाइसेंसी बन्दूक से जान लेवा हमला
कौशाम्बी जनपद के  सैनी कोतवाली के गुरु का पुरवा मजरा शाखा का पुरा मामला लइसेंसी बन्दूक से जानलेवा हमला
गुरु का पुरवा मजरा साखा के गजेंद्र कुमार मिश्रा एवं उनके परिवारजनों के ऊपर गांव के ही अखिलेश पांडे के द्वारा अपने बड़े भाई ओम प्रकाश पांडे की लाइसेंसी बंदूक लेकर के जानलेवा हमला किया गया जिसमें गजेंद्र कुमार मिश्रा का पूरा परिवार द्वारा एवं सहमा हुआ है जिन्हें जान माल का खतरा है आज शाम करीब 4:00 बजे अखिलेंद्र पांडे अपने चारों भाइयों एवं एक भतीजे के साथ जबरदस्ती करते हुए उनके बबूल के पेड़ की लकड़ियों को काट रहा था जिसमें प्रार्थी लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया प्रयास करने के बाद उन्होंने प्रार्थी के ऊपर बंदूक से जानलेवा हमला किया अगर भागते हुए गिर नही जाते तो गोली उनके पीठ मे जा कर छली कर देती।
गजेन्दृ का कहना है की इतना सबकुछ होने के बाद भी स्थानी प्रशासन की कोई भी कार्यवाही नही हो रही है । ना ही कोई मदद मिल रही है।।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments