एफडी करने के नाम पर खाते धारक की बैंककर्मी ने बना दी एलआईसी ।

Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
महमूदाबाद , सीतापुर।
एफडी करने के नाम पर खाते धारक की बैंककर्मी ने बना दी एलआईसी ।
महमूदाबाद एचडीएफसी बैंक शाखा में एक खातेदार के खाते से तीन लाख रुपया बैंक कर्मचारियों ने अपने मनमाने ढंग से एफडी करने के नाम एलआईसी किए जाने का मामला उस समय.सामने आया है।जब खातेदार खाते से साढे चार लाख आरटीजीएस करने पहुंचा ।परेशान खाताधारक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बैंक कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की ।
सीतापुर में महमूदाबाद के नगर पालिका परिषद वार्ड बेलदारी टोला निवासी मोहम्मद अनस की पत्नी सायरा बानो का एचडीएफसी महमूदाबाद बैंक में खाता है ।20 मई 2020 को सायरा बानो ने चार लाख 50 हजार रुपए की चेक बहराइच जनपद निवासी जमील अहमद के इलाहाबाद बैंक के खाता नंबर 59013457122 पर आरटीजीएस करने के लिए फार्म व चेक बैंक के कर्मचारी प्रवीण शुक्ला को दिए ।बैंक कर्मी ने कार्य की अधिकता बताते हुए सायरा के पति अनस को घर भेज दिया ।और कहा कि हम आरटीजीएस कर देंगे आरटीजीएस न होने पर दूसरे दिन सायरा के पति मोहम्मद अनस ने बैंक जा कर पत्नी का पैसा आरटीजीएस ना होने की बात कही । इस पर प्रवीण शुक्ला ने फिर उन्हें कार्य की अधिकता का हवाला देते हुए वापस कर दिया।किन्तु पैसा आरटीजीएस ना हो पाने को लेकर परेशान अनस व उसकी पत्नी लगातार बैंक के चक्कर लगाती रही । करीब 15 दिन बीत जाने के बाद प्रवीण शुक्ला ने सायरा के घर पहुंच कर उसकी बेटी से सायरा के पैसे की एलआईसी होने की जानकारी दी ।
सायरा के अनुसार खाता उसका है किंतु पैसे उसके पति के हैं। वह एलआईसी नहीं चाहती । बैंक कर्मी की मनमानी को लेकर सायरा के पति ने सोमवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर खाताधारक की मर्जी के बिना उसके तीन लाख रुपए की एलआईसी करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने व पैसा वापस दिलाने की मांग की है । इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक विशाल भटनागर ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments