लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले, एक महिला समेत पाँच बदमाश गिरफ्तार

prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले, एक महिला समेत पाँच बदमाश गिरफ्तार, लोगो को अपने जाल में फंसने लिए महिला का करते थे इस्तेमाल
नोएडा थाना फेज 3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पाँच सदस्यो को गिरफ्तार किया है जो कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करते हैं। पकड़े गए बदमाशो में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से लूट के 11 मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक देसी तमंचा, एक एयर गन, दो चाकू तथा एक कार बरामद की।
पुलिस की गिरफ़्त में खड़े अंकुश पुत्र सुनील कुमार, आकाश कोहली पुत्र चंद्रपाल कोहली, रंजन सरकार उर्फ प्रिंस पुत्र शंकर सरकार, राहुल कुमार पुत्र पूरन सिंह शातिर किस्म के लुटेरे है कार में लिफ्ट देकर लोगो को लूट लेते थे। इनके गिरोह में सपना उर्फ सविता पुत्री प्रीतम सिंह शामिल थी उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई सपना उर्फ सविता कार में बैठी रहती थी, जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया की थाना फेज 3 पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की एक कार में कुछ लोग सवार रहते है और लोगो को लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान इलाके में ले जाकर उसे लूट लेते थे।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की कि शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के पाँच लुटेरो को गिरफ्तार किया। इस गिरोह में चार पुरुष और एक महिला भी शामिल है गिरफ्तार महिला कार में बैठी रहती थी, जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार किया है। जिसमे से चार से पाँच घटनाए नोएडा क्षेत्र में की है। पुलिस ने उनके पास से लूट के 11 मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक देसी तमंचा, एक एयर गन, दो चाकू तथा एक कार बरामद की।
Comments