इलाके में फैलाई दहशत तो जाओगे जेल, अगर पैसा दोगे तो पुलिस करेगी खेल

इलाके में फैलाई दहशत तो जाओगे जेल, अगर पैसा दोगे तो पुलिस करेगी खेल

crime news, apradh samchar

PPN 

प्रतापगढ 

16.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

इलाके में फैलायी दहशत तो जाओगे  जेल, अगर पैसा दोगे तो पुलिस करेगी खेल।


प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोडरा मादूपुर (मोहन गंज) में कोटे के विवाद में दबंग प्रधानपति विकास सिंह अपने साथियों के साथ फैला रहा था दिनदहाड़े गांव में दहशत।एफआईआर के बाद हुई दबंग प्रधानपति और उसके साथी की गिरफ्तारी।विकास सिंह का साथी शैलेन्द्र सिंह भी गिरफ्तार।बीते 13 फरवरी का है दहशत फैलाने वाला वीडियो।जिले के एक चर्चित माफिया ने उपलब्ध करायी थी विकास सिंह को अवैध पिस्टल!अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का किया खुलासा।

 ठीक इसके विपरीत प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिल डीह गाँव में विगत 14 जनवरी को मतदाता सूची में हुई गडबडी की शिकायत की जांच करने आये क्षेत्रीय लेखपाल और संग्रह अमीन के सामने ग्राम प्रधान के दबंग पुत्र ने अपने साथियों के साथ मतदाता सूची में गडबडी की शिकायत करने वाले पूर्व प्रधान राजेश जायसवाल के ऊपर हमला बोल दिया  और खुलेआम आतंक मचाया तथा बीच बचाव करने वाले गाँव के ही मदन लाल जायसवाल और उनके भतीजे आशू जायसवाल को पीट पीट कर मरणसन्न कर दिया।

घटना की सूचना पर डायल 112 और मानिकपुर थाने का एक उप निरीक्षक अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाकाकर भेज दिया गया। जिसमें से आशू और राजेश जायसवाल को चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घायलों को चिकित्सालय भेजने के बाद पुलिस को सांप सूंघ गया। और पुलिस ने मानिकपुर थाना में घटना की रिपोर्ट तक नहीं दर्ज किया।

घटना के सम्बन्ध में जब 16 जनवरी को घायल पूर्व प्रधान राजेश जायसवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ से मिल कर आप बीती सुनाई गयी और घटना के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश मानिकपुर पुलिस को दिया। जिसपर मानिकपुर पुलिस ने 19 जनवरी को मुकदमा अपराध संख्या 024 /2021 धारा 147/148/149/323/504/506/307/392 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी मानिकपुर द्वारा स्वयं की जा रही है, जबकि थाना प्रभारी आजतक घटना स्थल तक नहीं पहुंच सके हैं।जबकि प्राथमिकी दर्ज होने पर क्षेत्रीय  दारोगा नन्हे लाल यादव घटना स्थल का जायजा लेते हुए नक्शा नजरी आदि तैयार किया। 

आगे बताया गया है कि उक्त मामले में कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज मंडल, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ से मिलकर अपनी पीड़ा बयान कर चुका है। इतना ही नहीं मानिकपुर पुलिस ने अपनी बचत के लिए पीडित पक्ष के 07 लोगों के खिलाफ शांतिभंग होने की आशंका व्यक्त करते हुए उप जिलामजिस्ट्रेट कुण्डा के न्यायालय में चालानी रिपोर्ट भेज कर पीडित लोगों को जमानत कराने के लिए नोटिस भेजवा दिया है। 

जबकि खुलेआम असमाजिक तत्वों और अपराधियों को साथ लेकर दिन दहाड़े गाँव में आतंक मचाने वाले लोगों को मानिकपुर पुलिस का खुला संरक्षण मिला हुआ है। यदि उक्त मामले में शासन प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं किया तो ग्राम पंचायत कुशाहिल डीह में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की कल्पना कदापि नहीं की जा सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *