खाद्य कारोबारी ने एसपी को दिया शिकायती प्रार्थनापत्र

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
खाद्य कारोबारी ने एसपी को दिया शिकायती प्रार्थनापत्र
अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही को लेकर दिया शिकायती प्रार्थनापत्र
शहर के खाद्य पदार्थों के कारोबारी सुरेन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने अपनी फर्म पुरानी गल्ला मंडी के निकट में ही स्थित त्रिवेण किराना स्टोर के मालिक रवि सिंह निवासी देशनगर के विरुद्ध दिया शिकायती प्रार्थनापत्र।
व्यापारी सुरेन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने रवि सिंह के ऊपर उनके 53000 रुपये गमन करने का लगाया आरोप।
व्यापारी सुरेन्द्र प्रकाश ने पूर्व में भी चेतावनी देते हुए उक्त रवि सिंह को अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिया था कानूनी नोटिस।
व्यापारी सुरेन्द्र प्रकाश के अनुसार वह उक्त रवि सिंह के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में भी दायर कर सकते हैं 156(3) सीआरपीसी की याचिका।
एसपी जयप्रकाश ने जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने के आदेश सीओ सिटी को दिए।
Comments