पकड़े गये खाद्यान्न के सम्बन्ध में अभी तक विभाग ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा, खाद्य एवं रसद विभाग की मंशा पर सवालिया निशान।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 20 October, 2020 17:45
- 1028

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पकड़े गये खाद्यान्न के सम्बन्ध में अभी तक विभाग ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा, खाद्य एवं रसद विभाग की मंशा पर सवालिया निशान।
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के बाबू गंज बाजार से दो दिन पहले कुंडा कोतवाल ने 11बजे रात पकड़ा था सरकारी खाद्यान्न।जनपद के बिहार के एफसीआई के गोदाम से पिकप पर लादकर लाकर बाबूगंज बाजार में रात में राशन माफिया के यहाँ बिकने जा रहा था सरकारी राशन।कुंडा कोतवाल डी पी सिह ने मुखबिर की सूचना पर बाबूगंज बाजार से गाड़ी को लिया था कब्जे में और राशन से लदी हुई गाड़ी को लाए थे कोतवाली ,पुलिस को देखकर आरोपी हो गए थे फरार ,दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक खाद्य एवं रसद विभाग ने नहीं दर्ज कराया केस ,कुंडा कोतवाली के जीडी में दर्ज होने के बावजूद भी खाद्य एवं रसद विभाग ने नहीं दर्ज कराया अब तक केस,मामले की लीपापोती करने में खाद्यान्न विभाग जुटा ,बड़ा सवाल , क्या संपूर्ण प्रकरण को डीएम डॉक्टर रुपेश कुमार लेंगे संज्ञान , संज्ञान लेकर के दोषी अधिकारियों को करेंगे दंडित,या मामला हो जाएगा रफा-दफा।
Comments