कोतवाली पुलिस ने किया मोबाइल लूट गिरोह का सनसनीखेज खुलासा

कोतवाली पुलिस ने किया मोबाइल लूट गिरोह का सनसनीखेज खुलासा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का सनसनीखेज खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने दो अदद देशी तमंचे दो जिन्दा कारतूस व तीन अदद लूट के एंड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
बीती रात कोतवाली एस एस आई गोविंद सिंह चौहान व एस एस आई राजीव कमल पाण्डेय अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने जरिये मोबाइल सूचना दी।
की मोबाइल चोर गोरोह के तीन सदस्य किशनपुर रोड स्थित नई रेलवे डी एफ सी रेलवे लाइन के पास किसी वारदात की फिराक में खड़े हैं। जिस पर पुलिस टीम तुरन्त मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की ओर रवाना हो गई। जहाँ पर पुलिस टीम को तीन संदिग्ध ब्यक्ति खड़े दिखे जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
जिनको एस एस आई गोविंद सिंह चौहान व एस आई राजीव कमल पाण्डेय ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिसिया पूँछ तांछ के दौरान तीनो ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र मोहनलाल पासवान, सुरेन्द्र पासवान पुत्र जवाहरलाल पासवान निवासीगण कलनापुर धाता व राजेन्द्र कुमार पुत्र बिंदा निवासी देवरहा थाना धाता बताया।
जिनकी जामा तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने दो अदद देशी तमंचे दो अदद जिन्दा कारतूस व लूट के तीन अदद एंड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
जिन्हें अभियुक्तों ने बीती 12 फरवरी को कस्बे के ही धूमनगंज, चौक चौराहे व हरदो गाँव के पास से लूटने की बात स्वीकारी है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनो अभियुक्त मोबाइल चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।
गिरफ्तार किय गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments