कोतवाली पुलिस ने 4 देशी बमों के साथ दो फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 4 देशी बमों के साथ दो फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम कंसने के लिये फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली उपनिरीक्षक प्रह्लाद यादव ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो फरार वाँछित अभियुक्तों राजकुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी काँधी थाना मलवां व पिंटू उर्फ दऊवा निवासी कान्धी थाना मलवां को दो दो अदद देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में राधा नगर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह ने एक महिला समेत तीन नफ़र अभियुक्त कृष्ण दत्त गुप्ता पुत्र स्व० गंगा राम, सेलू पुत्र कृष्ण दत्त, सुमन देवी पत्नी कृष्ण दत्त गुप्ता निवासीगण गाजीपुर रोड अन्दौली पुलिया को गिरफ्तार किया है।
जिनके खिलाफ सदर कोतवाली में धारा498ए/304 बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध का मुकद्दमा दर्ज था।
सभी आरोपित तभी से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments