किशनपुर पुलिस ने बलात्कर के आरोपी को किया गिरफ्तार

किशनपुर पुलिस ने बलात्कर के आरोपी को किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत किशनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्ती के दौरान नाबालिग से बलात्कार के एक आरोपी अरुण सोनकर पुत्र शत्रुघ्न सोनकर निवासी एकडला थाना किशनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
आरोपित के ऊपर उसके गाँव की ही एक नाबालिग युवती की माँ ने पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप लगाते हुए दो माह पूर्व पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज किया था।
तभी से आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। वहीं ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान ( प्रतिनिधि) द्वारा आरोपित को इतने दिनों तक छिपाए रहने की चर्चा भी उठती रही। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments