कौशाम्बी मोहब्बत की राह मे रोड़ा बनी माँ को बेटी ने प्रेमी साथ मिलकर उतारा मौत घाट
- Posted By: Anil Kumar
- क्राइम
- Updated: 19 August, 2020 18:12
- 1376

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी 19 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी मोहब्बत की राह मे रोड़ा बनी माँ को बेटी ने प्रेमी साथ मिलकर उतारा मौत घाट
चरवा पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी हत्यारोपीयो को कारागार
कौशांबी/ चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में 13 दिन पहले महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस ने उसकी सगी बेटी व चार अन्य को हत्या के मामले में गिरफ्तार करते हुए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।एएसपी समर बहादुर के मुताबिक महिला की छोटी बेटी शादी शुदा थी। और गांव के ही एक युवक से उसका अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी महिला को हुई तो वह बेटी को अपने शौहर के घर जाने की बात कही। इतना ही नही प्रेमी से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी। आरोपी बेटी ससुराल नहीं जाना चाहती, क्योंकि उसकी शादी अधेड़ से हुई थी। वह लगातार अपने प्रेमी से मिलती थी। और उसने प्रेमी को सारी दास्तान बताई। प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
Comments